गुवा। एकेएएम-2 के अन्तर्गत आजीविका के लिए शनिवार को दीप ज्योति महिला समूह की दो दीदी को दो-दो लाख रुपये का डेमो चेक प्रदान किया गया। छोटानागरा के केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक राजेन्द्र तामसोय और जेएसएलपीएस की बैंक सखी निशा तांती ने दीदीयों को चेक दिया। दीप ज्योति महिला समूह की विमला देवी और सुषमा देवी को आजीविका के लिए चेक दिया गया। यह कार्यक्रम छोटानागरा कलस्टर अन्तर्गत संकुल संगठन के भवन में आयोजित की गई। इस दौरान जेएसएलपीएस के प्रखंड परियोजना प्रबंधक अगापित लुगुन, मुंडा विनोद बारीक, ट्रिकल्प, सीएलएफ, ओबी एवं जेएसएलपीएस के सदस्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment