चाईबासा। जिले में गांव गांव व शहर शहर चल पड़ी है विकास की लहर, मई की भीषण गर्मी में धूप-छांव और बरसात की परवाह ना करते हुए विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरा करने के लिए शनिवार को दर्जनों योजनाओं का सांसद गीता कोड़ा एवं विधायक सोनाराम सिंकु ने संयुक्त रुप से शिलान्यास किया।
बिजली ,सड़क, पेयजल, पुल-पुलिया, तालाब निर्माण के अलावा सिंचाई सुविधा और शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने पर लगातार कार्य हो रहा है. हाल ही में 10 दिन के अंदर पश्चिमी सिंहभूम जिले में 2 दर्जन से ऊपर विकास योजनाओं का शिलान्यास कर सांसद गीता कोड़ा ने किया. इससे आम जनता को फायदा होगा।
सांसद ने जिले में विकास योजना से जोड़ने का काम किया है, और उनके बीच पहुंचकर आम जनता के मन में आत्मविश्वास बढ़ाने एवं शासन सत्ता के प्रति आम जनता का विश्वास कायम करने में सफल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सांसद गीता कोड़ा का अभिवादन एवं स्वागत किया जा रहा है। आम जनता को अपनी सांसद गीता कोड़ा पर पूर्ण विश्वास है।
No comments:
Post a Comment