जमशेदपुर । जमशेदपुर के बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चौक के पास बीती रात किराना दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने रात करीब 2 बजे दुकान की छत का एलबेस्टर शीट काट दिया और दुकान के अंदर घुस गए. दुकान के मालिक विजय कुमार प्रसाद के अनुसार दुकान के गल्ले में 8-10 हजार रुपए थे, जिसे चोर अपने साथ ले गए।
साथ ही दुकान से अन्य सामान की चोरी की. चोर दुकान की छत पर राशन का सामान रख कर नीचे उतार ही रहे थे, तभी सामने की बिल्डिंग की महिला ने चोरों को देख लिया। शोर मचाने के कारण चोर सामान को छत पर ही छोड़ कर भाग गए. इस क्रम में चोर का एक चप्पल दुकान ही में छूट गया।
चोरों ने दुकान में रखी चीनी, चावल, दाल, आईसक्रीम और अन्य सामान को भी बिखेर दिया। महिला ने घटना की जानकारी विजय प्रसाद को दी। जब वे दुकान पर पहुंचे तो देखा कि सारा सामान बिखरा हुआ है और साथ ही चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
इसके बाद उन्होंने बागबेड़ा थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी है। बतौर विजय प्रसाद इस घटना से उन्हें 25 से 30 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। विजय एक छोटे स्तर का किराना दुकान चलाते है, ऐसी स्थिति में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा। इससे पहले भी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन चोरी की घटनाओं में नशा करने वाले युवाओं का हाथ हो सकता है।
No comments:
Post a Comment