विशेष मध्यस्थता अभियान में 82 वाद को रखा गया था जिसमें से 17 मामलो का सफलता पूर्वक निष्पादन किया गया
बोकारो । झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो सुश्री कुमारी रंजना अस्थाना के मार्गदर्शन में न्याय सदन बोकारो एवं अनुमंडल न्यायालय तेनुघाट में कुटुम्ब न्यायालय से संबधित मामलों के निपटारे के लिए 12 से चल रहे पाँच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान का आज 16 को समापन किया गया।
जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो एवं अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति तेनुघाट के बैंचो में प्रतिनियुक्त ऐ०के०राय, बरूण कुमार पाण्डेय श्रीमति महुआ कारक अधिवक्ता मध्यस्थ, श्रीमति डॉ० मनीषा सिन्हा श्रीमति पूनम सिंह एवं अरूण कुमार सिंह विशेष मध्यस्थ की सराहनीय भूमिका रही।
इस पाँच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान में 82 वाद को रखा गया था । जिसमें से 17 मामलो का सफलता पूर्वक निष्पादन किया गया। उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के सचिव सुश्री नीभा रंजना लकड़ा के द्वारा दी गई ।
No comments:
Post a Comment