गूगल मीट के माध्यम से उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने सभी बीडीओ/एमओआइसी के साथ की समीक्षा, दिया जरूरी दिशा - निर्देश
बोकारो । जिले के सभी पंचायतों में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत आज जिले के विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया गया। गूगल मीट के माध्यम से शुक्रवार शाम डीडीसी श्रीमती कीर्तीश्री जी. ने आयोजित शिविर में प्रखंड के प्रदर्शन को लेकर समीक्षा की।
क्रमवार समीक्षा करते हुए डीडीसी श्रीमती कीर्ति जी. ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/एमओआइसी को लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन जारी करने को कहा। इसमें किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सहिया, सीएचसी वीएलई, एसएचजी की बीसी, जविप्र विक्रेताओं आदि के माध्यम से आयुष्मान कार्ड लाभुकों को बनाने को कहा।
समीक्षा क्रम में डीडीसी ने सभी बीडीओ को अपने यहां पांच - पांच लोगों को चिन्हित करने एवं उन्हें आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए मास्टर ट्रेनर के रूप में जिले की टीम को शनिवार को प्रशिक्षित करने को कहा। मास्टर ट्रेनर प्रखंड से संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे और कर्मियों को प्रशिक्षित करेंगे। डीडीसी ने बेहतर कार्य प्रदर्शन नहीं करने वाले बीएलई/सहिया/बीसी आदि को चिन्हित करने को कहा।
उप विकास आयुक्त ने आम जनों/लाभुकों को जागरूक करने,अभियान के तहत अहर्ता रखने वाले ज्यादा से ज्यादा लोगों को आयुष्मान कार्ड निर्गत करने के लिए बीडीओ को स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ समन्वय करने को कहा।
अभियान के तहत प्रतिदिन कितने कार्ड जारी किए जा रहे हैं इसकी नियमित समीक्षा करने की बात कहीं। इसके लिए तैयार फॉर्मेट में जिला को प्रतिदिन आंकड़ा उपलब्ध कराने को कहा।
उल्लेखनीय हो कि, जिला प्रशासन ने सभी पंचायत भवनों में आगामी 30 जून तक अभियान के तहत अहर्ता पूर्ण करने वाले लाभुकों को आयुष्मान कार्ड जारी करने के लिए अभियान की शुरुआत की है।
गूगल मीट में सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक, सभी संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment