गम्हरिया। कांड्रा स्थित अमलगम स्टील पावर लिमिटेड कंपनी में शुक्रवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे चार नंबर एसएमएस ब्लास्ट हो गया जिससे कंपनी परिसर में अफरा- तफरी मच गई। उक्त घटना के बाद प्रबंधन की ओर से तत्काल दुर्घटनास्थल पर मजदूरों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है।
इस बावत कंपनी प्रबंधन द्वारा घटना की पुष्टि की गई है, लेकिन किसी के भी घायल होने से इंकार किया है। इस मामले में कंपनी प्रबंधन अपनी ओर से गोपनीयता बरत रही है। किन्तु, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में कुछ मजदूर घायल हुए हैं. वहीं एक सुपरवाइजर ईचागढ़ निवासी एके सिंह को भागने के क्रम में चोटें आई है।
हालांकि अभी तक इस बारे में प्रबंधन की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने भी इस मामले में पूछे जाने पर चुप्पी साध ली और कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। कंपनी परिसर में हुई इस दुर्घटना के बाद कंपनी में सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं।
No comments:
Post a Comment