चक्रधरपुर. मशांत पोरोब के अवसर पर आयोजित छऊ नृत्य के समापन्न कार्यक्रम मे विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव चक्रधरपुर प्रखंड के सिमीदीरी गांव पहुँचे. जहाँ पर उन्होंने कमिटी के सदस्यो और नृत्य मंडली सिमीदीरी तथा दलकी के कलाकारों को सम्मानित किया एवं बधाई दिया. उन्होंने नृत्य मंडली और क्षेत्र के ग्रामीण जानताओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि साल मे एक बार गांव मे इस तरह का आयोजन से आपसी बंधुत्व बढ़ता है और रिश्ता मजबूत होता है.
सिमीदीरी में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के बाद विधायक सुखराम उरांव मोहुलबोराई पहुंचे. विधायक सुखराम ने यहाँ पौराणिक कथा पर आधारित शिव तांडव नृत्य को देखा. उन्होंने आयोजन समिति और भाग लेने वाले छऊ नृत्य मंडली मोहुलबोराई और झरझरा को सफल आयोजन के लिये बधाई भी दिया.
मौक़े पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य, सुरेश महतो, मधुसदन महतो, उमेश महतो, जयकुमार सिंहदेव, सुनील कश्चप, लालू कच्छप सहित आयोजन समिति और ग्रामीण जनता उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment