गालूडीह। बड़ाखुर्शी पंचायत अंतर्गत पैरागुड़ी गांव के बिरहिगोड़ा टोला के कुम्हार पाड़ा के ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में पानी के लिए किल्लत झेलना पड़ रहा है। कुम्हार पाड़ा में चापाकल महीनों से खराब पड़ा है. ग्रामीण खुद से चंदा कर चापाकल को दो से चार बार मरम्मत करा चुके हैं।
फिर भी लोगों को पेयजल के लिए दिक्कत उठानी पड़ रही है. पेयजल के लिए करीब 80 परिवार यहां-वहां भटक रहे हैं। कुम्हार पाड़ा में मात्र एक चापाकल है। यहां सोलर जलमीनार भी नहीं है. पेयजल के लिए महिलाएं नेशनल हाईवे के उस पार के एक चापाकल से पीने के लिए पानी लाती है।
ग्रामीणों को मुश्किल से पानी नसीब हो पाता है. इसमें भी पानी के लिए भारी भीड़ हमेशा रहती है. जिससे पानी के लिए लंबी लाइन लगी रहती है और समय भी काफी लगता है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
No comments:
Post a Comment