चक्रधरपुर. शुक्रवार को चक्रधरपुर-चाईबासा मुख्य मार्ग पोटका एवं कराईकेला के समीप सड़क दुर्घटना से चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों घायलों का चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल खुंटपानी निवासी हेमंत हेंब्रम व सूरज बोदरा को रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक खुंटपानी के टोपकोचा निवासी सूरज बोदरा अपने जीजा हेमंत हेंब्रम के साथ मेला देखने के लिए पदमपुर चाची के घर गए थे. मेला देखकर लौटने के दौरान पोटका के समीप बाईक अनियंत्रित होकर गिर गया.
जिससे बाईक में सवार सूरज बोदरा व हेमंत हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गए. सूरज बोदरा का पैर में गंभीर चोट गली. जबकि सूरज के जीजा को सिर में गंभीर चोट लगी है. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जहां चिकित्सक डॉ मुंडू ने दोनों घायलों की बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. इधर कराईकेला में स्कूटी से गिर कर घायल हुए दोनों युवकों का भी अनुमंडल अस्पताल में उपचार किया गया. खूंटी निवासी मोहम्मद रफी अपने रिश्तेदार के घर चक्रधरपुर आया था.
शुक्रवार की दोपहर मोहम्मद अरशद के साथ स्कूटी में सवार होकर कराईकेला साप्ताहिक हाट बाजार गया था. जहां स्कूटी से गिरकर दोनों घायल हो गए. दोनों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उपचार चल रहा है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई. वहीं बीडीओ संजय सिन्हा भी अस्पताल पहुंच कर घायलों को देखा. घटना की सूचना पाकर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता भी अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल सूरज व हेमंत को चाईबासा भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की. साथ ही परिजनों से संपर्क कर घटना के बारे में जानकारी दी.
No comments:
Post a Comment