Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रेलवे गार्ड बैरिक में पांच दिवसीय शीतला माता पूजा शुरू, दर्शन को पहुंचे विधायक सुखराम उरांव, Five-day Sheetla Mata Puja begins in Railway Guard Barrick, MLA Sukhram Oraon arrives for darshan

 


चक्रधरपुर। रेल नगरी क्षेत्र के गार्ड बैरिक में पांच दिवसीय शीतला माता पूजा पूरे विधि-विधान से शुरू हो गयी है। इसी क्रम में शुक्रवार को माता शीतला पूजा की घट यात्रा निकाली गयी। यह घट यात्रा रेलवे के पंचमोड़ स्थित बालाजी मंदिर के समीप तालाब के सामने से निकली। इससे पहले पुजारी ने हल्दी से माता शीतला की प्रतिमा का निर्माण किया।

इसके बाद पूरे विधि-विधान से मंत्र उच्चारण के बीच माता शीतला की आराधना कर पूजा अर्चना की गयी। इसके बाद भक्तों ने मां शीतला को सिर पर लेकर रेलवे क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान माता का यात्रा आर ई कॉलोनी, केंद्रीय विद्यालय, इस्ट कॉलोनी, रेलवे स्टेशन होते हुए गार्ड बैरिक शीतला मंदिर पहुंचा। इस दौरान माता की प्रतिमा से बची हल्दी को भक्त एक-दूसरे को लगाते है और उसे पूरे रास्ते बांटते भी है.।

माता का घट यात्रा के दौरान डफली की धुन पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने माता की पूजा-अर्चना की। घट यात्रा ले जा रहे युवकों के पांव को महिलाओं ने नीम पत्ता एवं हल्दी से पैर धोया। इस दौरान हर उम्र के महिला-पुरुष ने जमीन पर लेट कर माता की प्रतिमा को अपने उपर से पार कराया। बता दें कि माता के दरबार में रोजाना भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।

इस मौके पर विधायक सुखराम उरांव, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक षाड़ंगी, भाजपा नेता संजय मिश्रा, संजय पासवान, विधायक प्रतिनिधि पिरु हेम्ब्रम, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता, विनोद कुमार शर्मा, झामुमो नेता अमर बोदरा, धीरज साव, कबीर पाण्डेय, बीरेंद्र राय के साथ तमाम श्रद्धालु मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template