गम्हरिया। वन विभाग की ओर से गम्हरिया के हथियाडीह और शांतिनगर बस्ती में अभियान चलाकर वन विभाग की भूमि अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाए गए कई मकानों को ध्वस्त कर दिया गया। विभागके रेंजर जे मुर्मू के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान अवैध रूप से बने एक दर्जन से अधिक घरों को जेसीबी की मदद से तोड़ दिया गया।
इस अभियान में सरायकेला के एसडीपीओ हरविंदर सिंह, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी और वन कर्मी शामिल थे। इस दौरान दर्जनों घरों को जमींदोज कर दिया गया। इस दौरान रेंजर ने वन भूमि पर अवैध कब्जा नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि वन विभाग की भूमि को हर हाल में अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा और अतिक्रमणकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment