गम्हरिया। कांड्रा स्थित पाउड़ी स्थान में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। आगामी 20 जून को रथ यात्रा निकाली जाएगी। बताया गया है कि विगत 50 वर्षो से यहां रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। चली आ रही हैं। इस रथयात्रा को लेकर पाउड़ी स्थान जगन्नाथ मंदिर मौसीबाड़ी में भगवान के रथ का मरम्मत कर रंग-रोगन किया जा रहा है। इस मौके पर आयोजित भजन कीर्तन के लिए
पश्चिम बंगाल से 11 कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है। रथ यात्रा पुरे कांड्रा क्षेत्र का भ्रमण कर बानाडूंगरी स्थित जगन्नाथ मंदिर पहुंचेगी जहां मौसीबाड़ी में भगवान जगन्नाथपुर अपने भाई व बहन के साथ तेरह दिन विश्राम करेंगे। इसके सफल आयोजन में पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, पूर्व उप प्रमुख मनोज महतो, समाजसेवी विजय महतो, लाल बाबू महतो, राम महतो समेत सभी सदस्य जुटे हैं।
No comments:
Post a Comment