गम्हरिया। आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के वार्ड दो स्थित धीराजगंज में बीते बुधवार की रात चोरों द्वारा अनिल गोप के घर से एक लाख नगद समेत करीब दो लाख के आभूषणों की चोरी कर ली गई। सुबह करीब तीन बजे गृहस्वामी अनिल गोप द्वारा इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल वारदात की जानकारी लेते हुए चोरों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा चोर को पकड़ लिया गया जिसने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया है। उसके पास से चोरी किए गए नगद राशि तथा आभूषणों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
बताया गया है कि गिरफ्तार चोर आदित्यपुर के एस टाइप का निवासी है जिसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को आधी रात करीब एक बजे अंजाम दिया था।
No comments:
Post a Comment