गम्हरिया। कुंभकार समिति गम्हरिया के महासचिव सह वार्ड तीन के पार्षद प्रतिनिधि बंकिम चौधरी की ओर से उपायुक्त को ज्ञापन टाटा-कांड्रा में रोड में गम्हरिया स्थित घोड़ाबाबा मंदिर के समीप की पुलिया पर ध्यान आकृष्ट कराया गया है। बताया गया है कि यह पुलिया काफी दिनों से जाम है।
खासकर बरसात के दिनों में इस पुलिया से होकर बरसात के पानी का दूसरी ओर निकासी नहीं होने से घोडाबाबा मन्दिर की ओर पानी जमा हो जाता है जिससे कई बार मन्दिर का दीवार टूट चुका है। इस पुलिया की सफाई को लेकर सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल के अधिकारियों से अनुरोध किया गया।
किन्तु, उनकी ओर से इसपर कोई ध्यान नही दिया गया। बताया गया है कि अब इस मंदिर का सौंदर्यीकरण किया जाना है। अतः इसको ध्यान में रखते हुए उक्त पुलिया की सफाई कराने की मांग डीसी से की गई है।
No comments:
Post a Comment