गम्हरिया। टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया स्थित घोड़ाबाबा मंदिर के समीप राह चलती एक युवती से मोबाइल छीनकर भाग रहे एक उचक्के को राहगीरों ने धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। शुक्रवार को दोपहर हुई इस वारदात के बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, पैदल ही युवती कहीं से आ रही थी।
इसी दौरान उचक्के की नजर युवती पर पड़ी और वह युवती के हाथ मे झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर भागने लगा। इस दौरान उधर से गुजर रहे राहगीरों ने उसे धर दबोचा और पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे गश्ती पुलिस के हवाले युवक को कर दिया गया। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।
No comments:
Post a Comment