16 जून को हरिणा पर्व के दिन उन्होंने मुक्तेश्वर धाम का इतिहास लिख डाला
पुस्तक को विमोचन आगामी 14 अक्टूबर को किया जायेगा,,,,
पोटका। झारखंड के सुप्रसिद्ध कवि और लेखक सुनील कुमार दे ने तीन महीने के अंदर बिगत 16 जून 2023 को ,,महातीर्थ मुक्तेश्वर धाम हरिणा नामक पुस्तक का लिखन कार्य सम्पन्न किया।इधर बाबा का वार्षिक उत्सव रज पर्व चल रहा है उधर सुनील कुमार दे ने हरिणा बाबा का इतिहास लिखन का काम समापन किया।16 जून को बाबा के धाम में जाकर श्री दे ने पूजा पाठ करके कुछ फोटोज आदि को भी संग्रहित किया।
हरिणा कमिटी को पांडुलिपि शुनाकर फिर जल्द ही छापने के लिए प्रेस में देंगे।आगामी 14 अक्टूबर 2023 को महालया के बाबा के दरवार में अर्थात मुक्तेश्वर धाम में एक अनुष्ठान में पुस्तक का विमोचन किया जायेगा।लेखक सुनील कुमार दे ने जानकारी दी है कि पुस्तक में गुणीजनों की शुभकामनाएं,शिव महिमा,शिव वंदना,मुक्तेश्वर धाम पर लोक कथा,कब से बूढ़ा बाबा की पूजा शुरू हुई,मुक्तेश्वर धाम की पुजारियों का विवरण, मुक्तेश्वर धाम का साधुओं का विवरण, मुक्तेश्वर धाम का मंदिरों का विवरण, मुक्तेश्वर धाम की पूजा,उत्सव,अनुष्ठानों का विवरण, यातायात का विवरण आदि रहेंगे।यह पुस्तक भक्तजनो और पर्यटकों के लिए गाइड का काम करेगा।
No comments:
Post a Comment