चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत इटिहासा पंचायत के ग्राम उंचीबिता का टोला महाली साई में 6 माह से 5000 लीटर का जल मीनार खराब पड़ा हुआ है, इसकी सूचना मिलते ही कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बीस सूत्री सदस विजय सिंह सामाड ने महालीसाई पहुंचे और उस टोला वासियों से मिलकर वार्तालाप किया. वार्तालाप के दौरान ग्रामीणों ने कहा हमारे टोले एकमात्र जल मीनार है इनके अलावे इस टोले में पेयजल की कोई सुविधा नहीं है. एक मात्रा जलमीनार था.
इस में केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ही निवास करते हैं. लगभग 30 परिवार इस टोले में रहते हैं, पानी के लिए उंचीबिता स्कूल जाना पड़ रहा है. इसकी शिकायत विभाग को कई बार दे चुके हैं मगर किसी तरह का जलमीनार का मरम्मत कार्य नहीं हुआ है, साथ ही टोला महालीसाई तक आने सड़क भी नहीं है, ग्रामीण ने सड़क का भी मांग रखा. बरसात के समय में मुख्य सड़क से अपने टोले तक आने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पेयजल और सड़क की असुविधा लेकर श्री सामाड ने आश्वासन दिया प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता पेयजल आपूर्ति विभाग को लिखित आवेदन देकर समय सीमा पर समस्या का समाधान कराया जाएगा. अगर समय पर कार्य नहीं होने पर आंदोलन करने के लिए भी मजबूर होंगे. मौके पर सुरेश महाली,वीरू बोदरा,घनश्याम मुखी, राजेन मुखी, राजेश्वरी महाली,जिंगी बोदरा, शुरू मुखी महाली ,मनबोध मुखी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment