जमशेदपुर। जिला स्तरीय प्री -सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर -14 फाइनल में मुसाबनी के टीम विजेता बने। आज खेले गए फाइनल मैच में मुसाबनी और पोटका प्रखंड के बीच खेले गए मैच में मुसाबनी की टीम ने पोटका टीम को 3 _1 से पराजित करते हुए विजेता बनी सबसे पहले पहला सेमीफाइनल मैच घाटशिला एवं मुसाबनी टीम के बीच चले गए जिसमें मुसाबनी की टीम ने धालभूमगढ़ टीम को 2_o से विजय रहे दूसरा सेमीफाइनल पोटका और जमशेदपुर के बीच खेले गए हैं।
जिसमें पोटका प्रखंड के टीम ने जमशेदपुर का टीम को 3_०से पराजित किए वितरण समारोह में जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी बच्चों का मनोबल को बढ़ाते हुए अपने संबोधन में उन्हें कहा खेलकूद के साथ-साथ अपना पढ़ाई पर भी ध्यान देने के लिए बच्चों से कहा आज आप राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर में भी अपना नाम रोशन करें।
पुरस्कार वितरण समारोह में खेल को सफल बनाने में खेल टीचर एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जिसमें योगेंद्र शर्मा ,ओमप्रकाश सिंह, रामप्रसाद सिंह सरदार ,पिथो सोरेन मोना भूमिज, माधिया सोरेन,हिमाद्री मुर्मू,शशि,आमरनाथ,पूजा शर्मा अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment