जमशेदपुर। टाटा स्टील यूटिलाइजेशन और जेएनएसी की ओर से स्वच्छ सर्वेक्षण कराया जा रहा है। यूनियन कालेज की लड़कियों द्वारा फीडवैक लिया गया। इस कार्यक्रम में यूनियन कालेज की प्राचार्या रजना भगत, शोभा सहा.य ट्रस्ट की खुशबू सहाय, परमेश्वर, रहमान, के के ओक्षा, खेमलाल, सूर्य प्रकाश, घरमा मार्डी, मधू का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment