गुवा । शनिवार को झारखंड जेनरल कामगार यूनियन जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मानसिंह तिरिया ने मजदूरों के साथ बम्बासाई से जेटेया तक पदयात्रा कर आक्रोश जताया। पदयात्रा कर जेटेया मुख्य चौक में आरोहण बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक का पुतला जलाया। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत आरसीडी रोड जोजोकोबीर से बुरूराईका भाया बड़ापासेया, जेटेया, कुन्द्ररीझोर की लम्बाई 19.600 कि.मी.पैकेज स0JH/22/ALT/26 संवेदक आरोहण बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड, कार्यकारी एजेंसी- ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चाईबासा।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। हम सभी ग्रामीण मजदूर का कहना है कि उस सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी ना देकर मात्र 250 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी भुगतान किया जा रहा है। जबकि झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 346 रू लागू है। यह सरकार द्वारा तय मजदूरी मजदूरों को नहीं देना मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। हम सभी मजदूरों का मांग है कि सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी दिलाया जाए।
सड़क निर्माण गार्डवाल जुड़ाई में बालू के जगह गिट्टी डस्ट मिलाया जा रहा है। वहां बालु दिया जाए,सड़क किनारे खेत को कोड़ कर गड्ढा नुमा कर दिया है। वह गड्ढा को समतल कराया जाए, मजदूरों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी 346 रुपए देना होगा। आरोहण ठेकेदार चोर है। मजदूरों का पैसा खाना बंद करो, ठेकेदार दलाल चोर है आदि मांगों को लेकर नारेबाजी किया गया।
इस संबंध में पुन: उपायुक्त महोदय, श्रम अधीक्षक चाईबासा को प्रेषित किया जाएगा। और सभी मजदूरों को आज से ही सड़क निर्माण कार्य को ठप कर दिया है। मौके पर मजदूर नेता मानसिंह तिरिया के साथ काफी संख्या में मजदूर मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment