Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

गोल्ड,सिल्वर व कांस्य पदक लाने वाले गुवा के 14 कराटे बच्चों को महिला समिति ने किया सम्मानित, Mahila Samiti felicitated 14 karate children of Guva who brought gold, silver and bronze medals


गुवा
 ।  शुक्रवार शाम को सेल के गुवा क्लब में एक सम्मान समारोह का आयोजन कर महिला समिति के अध्यक्ष स्मिता भास्कर व महिला समिति की महिलाओं ने गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक लाने वाले गुवा के 14 कराटे बच्चों को माला पहना एवं मेडल पहनाकर सर्टिफिकेट प्रदान किया। ज्ञात हो कि कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में दो दिवसीय इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में बच्चों ने कुल 1 गोल्ड पदक, 7 सिल्वर पदक व 10 कांस्य पदक हासिल कर परचम लहराया। 

बता दें कि कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन 29 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जा रहा था। इसमें गुवा से 14 कराटे के बच्चों ने भाग लिया था। यह प्रतियोगिता शनिवार सुबह 9:00 बजे से रात 10:00 बजे तक तथा दुसरे दिन भी चला। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 7 देशों के कुल 16 राज्यों 5293 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में सऊदी अरब के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अल्लाश्री मोहम्मद, जापान कराटे फेडरेशन चेयरमैन ऑफ जेकेएफ सेंसई कोच्चि शिमुरा, कॉनसल जनरल ऑफ चाइना जहां लियू, एजुकेटिव मेंबर ऑफ एशियन कराटे फेडरेशन के भरत शर्मा उपस्थित थे।


गुवा महिला समिति द्वारा संचालित लक्ष्मी मार्शल आर्ट अकादमी की कराटे ट्रेनर थर्ड ब्लैक बेल्ट डन के द्वारा बच्चों को कराटे की ट्रेनिंग दी जा रही है। बच्चों के उम्दा प्रदर्शन कर बच्चों ने गुवा का नाम रोशन किया है। इस दौरान सम्मान समारोह पर महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर, सुषमा चंदन, श्वेता सिन्हा, दीपा राय चौधरी, शालू कुमार, निरुपमा दलाई, रानी कुमार, जयश्री नायक सहित ट्रेनर लक्ष्मी कुमारी व बच्चों के अभिभावकगण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template