Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मरीज की हुई मौत, सेल कर्मियों तथा यूनियनों ने किया गुवा सेल अस्पताल का घेराव, Patient died due to non-availability of ambulance on time, Cell workers and unions gheraoed Guwahati Cell Hospital


गुवा
 । गुवा सेल में सप्लाई के पद पर कार्यरत सफाई कर्मी विशाल गोच्छाईत की 30 वर्षीय पत्नी नेहा गोच्छाईत की मौत समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से मौत हो गई है। विशाल गोच्छाईत की पत्नी नेहा गोच्छाईत की मौत होते ही सभी सफाई कर्मियों, सेलकर्मी तथा यूनियन के लोगों ने गुवा सेल अस्पताल का घेराव कर दिया। घटना के संबंध में विशाल गोच्छाईत ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व सोमवार को उसकी पत्नी नेहा गोच्छाईत कि अचानक तबीयत खराब हो गई। उसे बुखार और उल्टी हो रहा था। 

फिर उसे गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आज शुक्रवार सुबह लगभग 11:00 बजे उसकी तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई। डॉक्टर ने कहा कि उसे बेहतर चिकित्सा हेतु राउरकेला अस्पताल ले जाना होगा। इस पर डॉक्टरों ने उसका रेफर कागजात वगैरा बना दिया गया। परंतु एम्बुलेंस 4:00 बजे देने को कहा गया। परंतु एम्बुलेंस मरीज को 9:00 बजे रात को मुहैया कराया गया। मरीज को राउरकेला ले जाते समय गोवा अस्पताल से मात्र 4 किलोमीटर दूर जाने के दौरान रास्ते पर ही मरीज की मौत हो गई। 

इससे आक्रोश सभी सफाई कर्मी, सेलकर्मी तथा यूनियनों ने लाश को लेकर गुवा सेल अस्पताल का घेराव कर दिया। इसकी सूचना सेल अधिकारियों एवं अस्पताल प्रबंधन को मिलते ही तुरंत ही वहां सीआईएसएफ के जवानों को भेज दिया गया और मामले को किसी तरह शांत कराया गया, परंतु सभी सफाई कर्मियों ने नहीं मानें। या हंगामा रात 11:30 बजे तक चलते रहा। उसके बाद सभी सफाई कर्मियों ने निर्णय लिया कि कल शनिवार सुबह 11:00 बजे सेल प्रबंधन तथा अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक कर इस पर विचार विमर्श किया जाएगा तभी जाकर लाश को वहां से हटाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template