चाईबासा। झारखंड राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री-सह-प्रभारी मंत्री, जिला 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति, पश्चिमी सिंहभूम, बादल पत्रलेख के जिला आगमन पर परिसदन चाईबासा में जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर एवं सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राज लक्ष्मी के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।
इस दौरान मंत्री श्री बादल के द्वारा वरीय पदाधिकारी संग जिले में संचालित विकास कार्यों से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के उपरांत परिसदन स्थित सभागार में विभागीय पदाधिकारी- जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य संलग्न पदाधिकारी की उपस्थिति में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति प्रतिवेदन का समीक्षा किया गया।
No comments:
Post a Comment