झाड़ फूंक में ना रहे बीमार होने पर तत्काल अस्पताल लाए: मंत्री जोबा मांझी
चक्रधरपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत शुक्रवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जोबा माझी, विशिष्ट अतिथि विधायक सुखराम उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, प्रखंड प्रमुख ज्योतिष सिजुई, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम, सिविल सर्जन सहिर पाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात अनुमंडल अस्पताल प्रबंध समिति की ओर से तमाम अतिथियों को पौधा एवं शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री जोबा माझी ने कहा कि मंत्री जोबा माझी ने कहा कि बीमारी होने पर सबसे पहले झाड़ फूंक कराते हैं। लेकिन बीमार है तो इसका इलाज कराएं। डॉक्टर और सहिया हैं।
सहिया बहनें सरकार की स्वच्छ सेवाओं की ग्रामीणों को घर-घर जाकर जानकारी दें। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें। अधिकतर बीमारियों का इलाज है, केवल जागरूक होने की आवश्यकता है। चिकित्सा सेवा गांव गांव तक पहुंचाने की जरूरत है। हमारे यहां कुपोषण के बहुत ज्यादा बच्चे हैं। मां और बच्चे ठीक रहेंगे तभी गांव और समाज मजबूत बन सकता है। मुख्यमंत्री ने हर पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा देने की बात कही है। सबसे पहले हमें जागरुक होने की आवश्यकता है। विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि अच्छा स्वास्थ हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है। इसलिए इसे बचा कर रखना बहुत ही आवश्यक है। सरकार स्वास्थ के प्रति बहुत गंभीर है और धरातल पर योजनाओं एवं सुविधाओं को उतारने का कार्य कर रही है। सरकार गंभीर बीमा एवं असाध्याय बीमारियों के लिए भी अलग से सुविधा दे रही है।
एसडीओ रीना हांसदा ने कहा कि सरकार की स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी योजनाओं का जानकारी व लाभ देना है मेले का उद्देश्य। गांव के लोग अपने स्वास्थ पर ध्यान नहीं देते। शरीर स्वास्थ्य हो तभी आप अच्छे से कार्य कर पाएंगे। बुखार आने पर समय पर अस्पताल जाकर उपचार और जांच अवश्य कराएं। सिविल सर्जन डा साहिर पाल ने कहा कि मेला का उद्देश्य सरकार की स्वास्थ्य सुविधाएं धरातल पर पहुंचाने का है।
मेला में मानसिक स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, दंत चिकित्सा, किशोरी स्वास्थ्य, अंधापन एवं नाक, कान, गला, मलेरिया, फाइलेरिया, एनसीडी जांच, आयुष चिकित्सा, डिजिटल हेल्थ कार्ड आदि स्टॉल लगाए गए थे। मेला में जांच करने का सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचे और विभिन्न बीमारियों का जांच कराया। वहीं लोगों के बीच निशुल्क दवाइयां वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुमंडल अस्पताल से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा, डॉक्टर धनु माझी, एकाउंटेंट रवि भूषण सिंह, प्रधान लिपिक पवन कुमार, मलेरिया इंस्पेक्टर रामाधार साव आदि का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन एएनएम कुमारी इंदिरा ने की। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment