चक्रधरपुर। अनुमंडल अस्पताल परिसर चक्रधरपुर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। जिसका शुभारंभ मुख्यातिथि के तौर पर महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री, झारखंड सरकार जोबा मांझी एवं विधायक सुखराम उरांव के द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद सभी अतिथियों का अनुमंडल चिकित्सा प्रभारी के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। साथ ही जिला के सिविल सर्जन का विधायक सुखराम उरांव ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र के साथ स्वागत किया।
मौके पर संबोधित करते हुए मंत्री जोबा मांझी ने स्वास्थ्य मेला का लाभ उठाने की अपील ग्रामीणों से की. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा कई स्वास्थ्य योजनाएं चलायी जा रही है. इसका लाभ ग्रामीण ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर की जा रही है. अस्पतालों को संसाधन उपलब्ध करा कर उन्हें अपग्रेड किया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन की सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी कई ऐसे लोग हैं जिनके परिवार में अगर कोई व्यक्ति बीमार होता है तो झाड़-फूंक करवाने लगते हैं, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है तो उसका इलाज डॉक्टर से कराएं न कि झाड़फूंक के चक्कर में रहें. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में काम करने वाली सहिया व अन्य स्वास्थ्यकर्मी लोगों को जागरूक करें.
वहीं चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि राज्य सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए कई कार्य कर रही है. लोगों को इस तरह का आयोजन का लाभ उठाना चाहिए. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अंशुमन शर्मा ने प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य मेला में विभिन्न प्रकार के बीमारियों की जांच निःशुल्क की जा रही है. खासकर फाइलेरिया, मलेरिया, डेंगू, टीबी इत्यादि की पहचान के लिए व सरकार द्वारा स्वास्थ्य के लिए चलाई जा रही योजना से संबंधित कई स्टॉल लगाए गए हैं. वहां लोग अपनी जांच करा सकते हैं.
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी, विद्यालय के छात्र छात्राएं व आम नागरिक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment