चक्रधरपुर. हिंदी दिवस के अवसर पर गुरुवार को चक्रधरपुर रेलवे मंडल के मंडल रेल प्रबंधक द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राजभाषा प्रतिज्ञा पाठ कराया गया. सभी ने अपना अधिकांश कार्यालयीन कार्य राजभाषा हिंदी में करने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक महोदय, अपर मंडल रेल प्रबंधक महोदय, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) महोदय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी महोदय, शाखा अधिकारीगण, अन्य अधिकारीगण तथा मंडल मुख्यालय के कर्मचारीगण के साथ ही राजभाषा विभाग के सभी सदस्य उपस्थित थे.
मंडल में 14 सितंबर से 28 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस दौरान 20 सितंबर को हिंदी निबंध, 21 सितंबर को टिप्पण एवं प्रारूप लेखन तथा 22 सितंबर को हिंदी वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 28 सितंबर को मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक आयोजित की जाएगी.
No comments:
Post a Comment