चाईबासा। प्रदेश कांग्रेस द्वारा निर्देशित जन सुनवाई कार्यक्रम का आज कांग्रेस भवन में आगाज किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कृषि एवं सहकारिता मंत्री सह पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष/ माननीय सांसद श्रीमती गीता कोड़ा , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवेंद्र नाथ चाम्पिया एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लिया।
विभिन्न समस्याओं को लेकर 50 से अधिक लोगों ने अपनी समस्या लेकर जनसुनवाई कार्यक्रम में शिरकत किया। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं पर तत्काल संबंधित विभाग से संपर्क साधा गया एवं समस्या समाधान की दिशा में पहल की गई। जनसुनवाई में भाग लेने के लिए आए हुए प्रार्थियों ने प्रंसता जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार की जनसुनवाई कार्यक्रम जन समस्या सुलझाने के लिए सार्थक कदम है, एवं इस तरह के कार्यक्रम लगातार किए जाने की आवश्यकता है।
मंत्री महोदय ने कहा कि सरकार जनता की है और जनता के कार्य करने के लिए वचनबद्ध है ,इसके पूर्व कांग्रेस भवन पहुंचने पर माननीय मंत्री महोदय बादल पत्र लेख जी का स्वागत फूल माला एवं गुलदस्ता देकर कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया, इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे
No comments:
Post a Comment