चक्रधरपुर। चक्रधरपुर के गुदड़ी बाजार स्थित चाइना गल्ली में गंदगी के ढेर लगे होने से दुकानदारों व आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन नगर परिषद इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। इस कारण दिनोंदिन पूरे बाजार में जहां-तहां कचरों का ढेर बढ़ता जा रहा है। वहीं गंदगी साफ नहीं होने के कारण दुकानदार कचरे के पास ही दुकान लगाने को मजबूर हैं।
दुकानदारों ने कई बार इसकी शिकायत नगर परिषद के कर्मचारियों से भी की है, लेकिन सफाई व्यवस्था सुधारने में नगर परिषद कोई रूचि नहीं ले रही है इसके बावजूद नगर परिषद गुदड़ी बाज़ार से राजस्व वसूली करने में ही व्यस्त है। गंदगी के कारण रास्ते में पूरे दिन बदबूदार माहौल बना रहता है। दुकानदारों के साथ ही राहगीर व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी देखनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने नगर पर्ष से नियमित गुदड़ी बाजार के कचरों की सफाई कराने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment