जमशेदपुर। आज की व्यस्तम जिंदगी में बच्चों के ऊपर भी बहुत दबाव रहता है जैसे की पढ़ाई , परीक्षा परिणाम का, अच्छे कॉलेज में दाखिला एवं भविष्य में नौकरी के लिए भी बच्चे परेशान रहते हैं। हर स्थिति को सामना करने के लिए मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहना जरूरी है।
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर वेस्ट ने मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर कबीरिया स्कूल में कार्यशाला आयोजित किया। पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट आईएसओ निभा मिश्रा ने मानसिक स्वास्थ्य के ऊपर बच्चों से चर्चा की और कैसे अपने मानसिक संतुलन को हर परिस्थित में मजबूत रखना चाहिए यह भी बताया।
इसका आयोजन कबीरिया स्कूल में किया गया था और 50 बच्चे उपस्थित थे। डिस्ट्रिक्ट आइसो निभा मिश्रा, क्लब अध्यक्ष बबीता केडिया, उपाध्यक्ष सनोबर हसन, कोषाध्यक्ष पपिया चटर्जी, उर्वशी वर्मा, रजनी, उषा महतो, बरनाली लहरी ,अनूप पाॅल उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment