Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

खोई हुई अस्तित्व एवं मौलिक अधिकार की लड़ाई में सभी पार्टियों एवं दलों के कुड़मी लोग एक साथ हैं : प्रभात कुमार महतो, Kudmi people of all parties and parties are together in the fight for lost existence and fundamental rights: Prabhat Kumar Mahato.

 

कुकडु। गुरुवार को आदिवासी कुड़मी समाज के तत्वावधान में नीमडीह प्रखण्ड के ग्राम संसद भवन झिमड़ी में 20 सितंबर से नीमडीह स्टेशन में दूसरी बार रेल टेका व डहर छेंका आंदोलन को सफल बनाने को लेकर समाजसेवी गुहीराम महतो की अध्यक्षता में पंचायत स्तर की एक तैयारी बैठक की गयी। इसमें मुड़ु , पारगामा, भाकुड़गाड़ा, ओड़िया, दयापुर, हेंसालोंग आदि जगहों से सैंकड़ों लोग शामिल हुए। 

इस प्रस्तुति बैठक के मुख्य वक्ता आदिवासी कुड़मी समाज के जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो ने कहा कि कुड़मी को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग में सभी राजनीतिक पार्टियां या दलों के कुड़मी लोग शामिल हैं, क्योंकि पहले समाज उसके बाद बाकी इसलिए आज हमारी खोयी हुई अस्तित्व एवं  मौलिक अधिकार की लड़ाई में हम सभी एक साथ हैं। आज गरीब, अमीर तथा गांव, देहात , कस्बे एवं शहर के सभी कुड़मी जाग चुके हैं इसलिए इस लड़ाई में हम सब अंतिम एवं निर्णायक मूड में एक साथ आंदोलन का निर्णय लिया है। इस बार का समाज आंदोलन के साथ साथ रात-दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी चलता रहेगा। 

नीमडीह स्टेशन में सभी कुड़मी आंदोलनकारियों ने 19 सितंबर की रात्रि को ही पहुंच जाएंगे। जहां झुमुर-नाच, छौउ-नृत्य, पांता-नृत्य, एवं करम नृत्य आदि का प्रस्तुति चलता रहेगा। कार्यक्रम के अंतर्गत झाड़खंड के नीमडीह में सरायकेला-खरसावां एवं पूर्वी सिंहभूम के सभी कुड़मी परिवार के प्रत्येक घर से एक से अधिक मेंबर भाग लेंगे । और तीन जगह झाड़खंड के गोमो, मुरी एवं घाघरा वहीं उड़ीसा में तीन, एवं पश्चिम बंगाल में कुशटांढ़ और खेमाशूली दो जगहों पर एक साथ 20 सितंबर 2023 से एक बार पुनः अनिश्चितकालीन रेल टेका एवं डहर छेंका आंदोलन करने का संकल्प लिया गया है। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो ,अशोक पुनअरिआर, गुणधाम मुतरुआर, पद्मलोचन महतो, रजनीकांत महतो, चीनीवास महतो, शगुन महतो विजय महतो, बुद्धेश्वर महतो, मदन महतो, हेमंत महतो कृष्णपद,  सुधीर महतो, नुनीगोपाल महतो, सुनील महतो तथा ग्रामीण आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template