जिलास्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन
चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी)-सदर परिसर में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा की अध्यक्षता में जिलास्तरीय प्रखंड स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद कोड़ा एवं उपस्थित अन्य अतिथियों को पौधा प्रदान कर स्वागत एवं दीप प्रज्वलन कर प्रखंड स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ समारोह में सिंहभूम सांसद द्वारा 3 लोगों के बीच पोषाहार किट का वितरण तथा निःक्षय मित्र बनकर टीवी मरीजों को पोषाहार उपलब्ध करवाने हेतु सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शिवचरण हंसदा समेत सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह दौरान सिविल सर्जन डॉ.साहिर पाल के द्वारा जानकारी देते हुए कहा गया कि स्वास्थ्य मेला में चिकित्सकों और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगाए गए अलग-अलग स्टालों में सामान्य चिकित्सा, बाल स्वास्थ्य, कंगारू मदर केयर, टीकाकरण, परिवार नियोजन, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, कुष्ठ, टीवी, मौखिक स्वास्थ्य जांच, धूम्रपान सेवन के बुरे प्रभाव, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, संचारी तथा गैर संचारी रोगों का निःशुल्क जांच/उपचार सहित रोगों की रोकथाम तथा स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर तमाम जानकारियां आमजन प्राप्त कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment