चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के पदमपुर पंचायत अंतर्गत जनतालबेड़ा गांव में विभिन्न समस्या को लेकर ग्राम मुंडा अमर सिंह गागराई के अध्यक्षता में एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि समाजसेवी सह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव ड़ॉ विजय सिंह गागराई थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि इस गांव में आदिवासी कला संस्कृति भवन की आवश्यकता है। यहां भवन नहीं होने के कारण लोग ना तो बैठक कर पा रहे हैं ना ही आदिवासी परंपरा का लोक नृत्य एवं संस्कृति को बचाने को लेकर कोई कार्यक्रम कर पा रहे हैं।
उन्होंने कहा आदिवासी कला संस्कृति भवन यहां की ग्रामीणों की पुरानी मांग है, जो पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा बालवाड़ी चौक से नदी तक 1500 फीट पीसीसी सड़क ,तपेश्वर सिंह के घर से नदी तक 600 फीट पीसीसी सड़क एवं लावड़िया चौक से नदी तक 1000 फीट पीसीसी सड़क की जरूरत है। इस गांव में बिजली के केबल तार का मरमती कार्य भी अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जिससे लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही है। यहां डीप बोरिंग कराकर सोलर आधारित जल मीनार लगाकर पेयजल की समस्या दूर की जाए।
ग्रामीणों ने कहा गांव में बहुत सारी समस्या है, जिसका समाधान होनी चाहिए। ग्रामीणों की समस्या सुनकर डॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कल्याण मंत्री से बातचीत कर आदिवासी कला संस्कृति भवन की मांग की जाएगी। इसके साथ ही सड़क ,पेयजल एवं बिजली हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा हमारा मकसद ही है कि लोगों की एवं क्षेत्र की समस्या एवं सरकार द्वारा मिलने वाले जनकल्याणकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल सके।
इस अवसर पर लखन बोदरा, सादो बोदरा, विनोद सिंह, नवल किशोर कांडेयोंग,मांगू गागराई, रामराई कांडेयोंग, लेबेया कांडेयोंग,प्यारेलाल बोदरा, महंती कांडेयोंग,पातोर कांडेयोंग, अमर सिंह कांडेयोंग, विश्वनाथ कांडेयोंग एवं सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment