Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बच्चों व ग्रामीणों के विकास की कमी पर बैठक कर किया मंथन , Brainstormed in a meeting on the lack of development of children and villagers


गुवा
। गुवा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत कैलाश नगर टोला में शुक्रवार को बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने की। बैठक में बच्चों व ग्रामीणों के विकास की कमी पर मंथन किया। बैठक में मंथन करते हुए बाल अधिकार सुरक्षा समिति के प्रखंड स्तरीय सलाहकार पदमा केसरी ने कहा गया कि पंचायत में हो रहे बच्चों के विकास में बाधा आने वाले प्रक्रियाओं को रोक लगाने के लिए ग्राम रक्षा सामिति बनाने पर बल दिया गया। 

साथ ही बच्चों को समय से घर प्रवेश करने और किशोरियों को अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श पर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में जिप सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी मुखिया चांदमनी लागुरी ने स्वास्थ्य और पेंशन योजना, आंगनवाड़ी सुचारू रूप से चलाने में विशेष जानकारी दी। साथ ही स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति, बच्चों का स्कूलों में नामांकन करना एवं बच्चों के स्कूलों में नामांकन करने में जो परेशानियां आ रही है उसके निदान के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी दी गई। 

साथ ही कहा कि बच्चों का स्कूलों में नामांकन नहीं होने का मुख्य कारण जन्म प्रमाण पत्र है। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों को स्कूलों में बुलाकर उसे पूरी जानकारी दी जाए ताकि वह बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मुखिया से संपर्क कर प्रमाण पत्र बनवाया जा सके। बैठक में जिप सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, बाल अधिकार सुरक्षा समिति के सलाहकार पदमा केसरी, जेंडर सीआरपी ममता देवी, सुनीता सामन्त, जानो चातर, नुएल सामन्त, सबनम कांडुलना,श्रुति किसान, एस्पायर टीम से सताक्षी दास ,बेनुधर पान, कृष्णा गोप सहित समूह की महिलाएं मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template