Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आनंदपुर के उंडुदा गांव में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर ग्राम सभा किया गया आयोजित, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ पुल-पुलिया व पक्की सड़क निर्माण करने की उठी मांग , Gram Sabha was organized in Unduda village of Anandpur regarding various public problems, demand was raised for construction of bridges, culverts and concrete roads along with education, health.

 


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित आनंदपुर प्रखंड के रूंगीकोचा पंचायत के उंडुदा गांव में विभिन्न जन समस्याओं को लेकर रविवार को डॉ मनोज कोड़ा फाउंडेशन के तत्वाधान में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्रामीण मुंडा उमेश चंद्र सोय ने की। बैठक में आर्थिक रूप से पिछड़ापन, शैक्षणिक, पलायन, बेरोजगार एवं स्वास्थ्य के बारे में विचार-विमर्श किया गया। वहीं बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि आनंदपुर व गोईलकेरा प्रखंड के पोकाम- बेडाकसाई के अलावा दर्जनों गांव है। नदी में पल नहीं होने के कारण दर्जनों गांव के ग्रामीण बारिश के दिनों में प्रखंड मुख्यालय से कट जाते हैं।


ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पोकाम- बेडाकसाई के कोयल नदी पर पुल का निर्माण करना जनहित में अति आवश्यक है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रखंड आनंदपुर के अंतर्गत कोयल नदी पुलिया से उंडुदा गांव होते हुए अनरकोचा गांव तक पक्की सड़क का निर्माण के साथ-साथ आनंदपुर से रूंधीकोचा, जोरोबाडी, उंडुदा होते हुए अनरकोचा गांव के कोयल नदी तक पक्की सड़क एवं पुलिया का निर्माण कराया जाए। इसके अलावा  ग्रामीणों ने विभिन्न गांव में पुल-पुलिया एवं पक्की सड़क निर्माण करने की मांग की है। वहीं बैठक में उपस्थित समाजसेवी डॉक्टर मनोज कोड़ा को ग्रामीणों ने एक मांग पत्र सौंपा।

बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर मनोज कोड़ा ने कहा कि गांव के विकास शिक्षा से ही संभव है। हर वर्ग को शिक्षित होना पड़ेगा। सरकार हर क्षेत्र में विकास कर रही है, परंतु लोग शिक्षित नहीं होने के कारण सरकार द्वारा भेजी गई विकास कार्य धरातल पर नहीं उतर रही है। जिसके कारण आज भी सुदूरवर्ती क्षेत्र में पक्की सड़क तक नहीं बनी है। 

ग्रामीणों द्वारा सौंपी गई पत्र को लेकर उपायुक्त से मुलाकात की जाएगी. ताकि ग्रामीणों की समस्या का समाधान शीघ्र हो सके। मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील बोदरा, सिलवंती सोय, नरसिंह सोय, समाजसेवी पटेल मेरल, मोजेश बरजो, सुखदेव तिर्की, जूनास बरजो, लक्ष्मी सोय, महावीर सिंह, खिरोधार सिंह, मोगो बरजो, कृष्ण सिंह, दिलीप मेरल, परशुराम सिंह, महेंद्र बारला, क्रांति सोय, लक्ष्मण गोप समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template