निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि रघुराम धर्मशाला को पूरी तरह ध्वस्त कर मार्केट काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है और मुनिबाबा धर्मशाला को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया है। रघुराम धर्मशाला के मामले की शिकायत उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम, अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट और नगर परिषद में की गई है, परन्तु इस मामले में अबतक कोई प्रशासनिक कारवाई नहीं की गई है।
तीनों जगह की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाकर विस्तृत रिपोर्ट जांच टीम के द्वारा अपने साथ रांची ले जाया गया। धार्मिक न्यास बोर्ड के विश्वनाथ शाहदेव ने कहा कि धर्मशाला के नाम पर किसी भी तरह की अनाधिकृत व्यवसायिक गतिविधि गैरकानूनी है।इस गंभीर मुद्दे पर धार्मिक न्यास बोर्ड ने संज्ञान लिया है,आगे की कारवाई बोर्ड द्वारा की जाएगी।
No comments:
Post a Comment