गालूडीह। घाटशिला विधायक रामदास सोरेन ने विधायक निधि से स्वीकृत पांच योजनाओं का शिलान्यास किया। बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में पेवर्स ब्लॉक बिछाने का शेष कार्य, छोटाख़ुर्शी गांव में पीसीसी पथ निर्माण, देवली गांव में पीसीसी पथ निर्माण तथा गिधिबिल और धादकीडीह गांव में सोलर जलमीनार अधिष्ठापन का शिलान्यास किया।
विधायक निधि से कुल 43,09,700 लाख रुपये की लागत से निर्माण कार्य होगा। इस अवसर पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई। घुंटिया के बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कॉलेज में पेवर्स ब्लॉक बिछाने का कार्य पूरा होने से विद्यार्थियों को सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि होनहार विद्यार्थी कई बार टॉपर होने के बावजूद विदेश में जाकर पढ़ाई का सपना नहीं देख पाते।
कभी आर्थिक तंगी तो कभी अन्य परेशानी विदेश जाने से रोक लेती है, लेकिन मास्टर व एम फिल करने के लिए अब ब्रिटेन और आयरलैंड जाने का विद्यार्थियों का सपना सच हो रहा है। मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप के जरिए बच्चे विदेश जाकर मास्टर की पढ़ाई कर सकते हैं। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम, उप मुखिया लालमोहन रजक, करुणाकर महतो, दुलाराम टुडु, भादो हांसदा, अबनी महतो, सुशांत सिंह, बादल किस्कू, शिपू शर्मा, दुर्गा मुर्मू, धीरेन महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment