घाटशिला। घाटशिला के मऊभंडार में मंगलवार को आइसीसी के पदाधिकारियों ने एचसीएल/आईसीसी के जीएम सह यूनिट हेड श्याम सुन्दर शेट्टी की अध्यक्षता में एचसीएल/आइसीसी के मुख्य द्वार पर स्थापित पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर एचसीएल/आईसीसी के यूनिट हेड श्याम सुन्दर शेट्टी ने कहा कि आजादी के बाद देश की बागडोर संभालने वाले प्रथम प्रधानमंत्री बच्चों के चाचा पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर उन्हें याद याद किया गया एवं उनके बताए मार्ग पर चलने की बात कही।
उन्होंने कहा कि पंडित नेहरू को विशाल दूरदर्शी सोच वाला बताते हुए उन्होंने कहा है कि उन्होंने भाईचारे, समतावाद और आधुनिक दृष्टिकोण के साथ देश की नींव रखी। इस मौके पर दीपक श्रीवास्तव, श्रवण कुमार झा, बबलू कुमार माझी, जनेश प्रसाद मिश्रा, अश्विनी कुमार, संपत संगी, डीजे शोम, अर्जुन लोहरा, ओमप्रकाश सिंह, एनके राय, प्रशांत कुमार समेत काफी संख्या में एचसीएल/आईसीसी व यूनियन के पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment