चाकुलिया। राम महोत्सव के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर कमेटी द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथा व्यास मध्यप्रदेश भोपाल की कविता राजगुरु द्वारा भागवत कथा की जाएगी। कथा के आयोजन को लेकर कमेटी द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कमेटी के अध्यक्ष पतित पावन दास और पंकज दास ने बताया कि 28 नवंबर से 5 दिसंबर तक भागवत कथा का आयोजन किया गया है।
28 नवंबर को कथा व्यास कविता राजगुरु को चाकुलिया के मारवाड़ी सतसंग भवन से कीर्तन मंडलियों के साथ भव्य स्वागत कर कथा स्थल तक लाया जाएगा। इसके पश्चात पहले दिन भागवत महकल्प, 29 नवंबर को परीक्षित जन्म, कपिल भूमि उपतार, दक्ष प्रजापति यज्ञ, 30 नवंबर को ध्रुव चरित्र, जड़ भरत, प्रहलाद कथा, गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार,1 गोवर्धन पूजा, 3 दिसंबर को गोपी गीत, रासलीला,मथुरा गमन,कंस बध, रूक्मणी विवाह, 4 दिसंबर को सुदामा चरित्र,भगवादिसंबर को मत्स्य अवतार, परशुराम अवतार, रामावतार,कृष्णा जन्म, 2 दिसंबर को जन्मोत्सव, भगवान की बाल लीला, न कागो लोक धाम प्रस्थान, परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम और 5 दिसंबर को पूर्णाहुति के साथ महोत्सव का समापन होगा।
No comments:
Post a Comment