चाकुलिया। चाकुलिया नगर पंचायत के पुराना बाजार के नामोपाड़ा स्थित रासमंच मंदिर परिसर में सोमवार को रास पूर्णिमा के अवसर पर राधा कृष्ण की पूजा करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। पुजारी दुलाल चन्द्र दास और गिरीधारी दास ने विधिवत तौर पर लोगों की पूजा अर्चना संपन्न कराई। पूजा करने के लिए सुबह से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। पूजा के पश्चात भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं पूजा के पूर्व वैष्णव समाज के लोगों द्वारा सुबह कीर्तन मंडलियों के साथ प्रभात कीर्तन किया गया। महोत्सव को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई है। पूजा को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष पतित पावन दास, पंकज दास, सचिव दिलीप दास,उत्पल पंडा, रंजीत दास,अरूण दास, देवाशीष दास,निमाई दास, पशुपति बेरा,लखी नारायण दास, सोमनाथ दास,दिलीप दास,बिमल दास समेत अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
No comments:
Post a Comment