चाईबासा। ग्रामीण मुंडा मैथ्यू देवगम की अध्यक्षता में तुईबीर गांव में ग्रामसभा का आयोजन किया गया। ग्रामसभा में मुख्य रूप से गांव के संबंधित विकास कार्यों एवं समस्याओं पर विस्तार रूप से चर्चा की गयी। इस बैठक में तुईबीर पंचायत की मुखिया ज्योत्सना देवगन ने कहा कि आपकी सरकार आपकी योजना आपके द्वार कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा योजनाओं को कैसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाए इस पर चर्चा की।
साथ ही साथ प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, विलेज डेवलपमेंट प्लान अन्य विषयों पर भी चर्चा की गयी। इस बैठक में मुख्य रूप से बागुन सवैयां, मानसिंह देवगम, सुरेश देवगम, मानसिंह बानरा, मथुरा चांपिया, सीता अल्डा, देवकी तियू, आंसु तियू, भागीरथी तियू एवं अन्य वार्ड सदस्य भी उपस्थित है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन विजय देवगम के द्वारा की गई।
No comments:
Post a Comment