गालूडीह। गालूडीह मारवाड़ी समाज द्वारा रविवार शाम को मारवाड़ी पंचायत भवन गालूडीह में श्री श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री श्याम परिवार गालूडीह द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में न केवल गालूडीह मारवाड़ी समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, बल्कि घाटशिला और जमशेदपुर से भी श्याम भक्तों ने उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होकर बाबा के दरबार में अपनी अपनी हाजिरी लगायी। श्याम परिवार गालूडीह के सदस्यों द्वारा श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव को धूम धाम से मनाने की पुरजोर तैयारियां की गयी थी।
धर्मशाला परिसर में श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार लगाया गया। बाबा का आलौकिक श्रृंगार हुआ। छप्पन भोग, महाप्रसाद, इत्र वर्षा के बीच भजन गायकों ने अपने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का श्री गणेश मारवाड़ी समाज के पुरोहित रामचंद्र शर्मा ने यजमान द्वारा श्री श्याम बाबा के पूजन के साथ की। तत्पश्चात जमशेदपुर से आए संगीत वादकों और भक्तों के भावपूर्ण भजनों से पूरा माहौल भक्तिमय हो चला।
श्री श्याम प्रभु के जन्मदिवस की खुशी में जम कर अनार–फुलझरियां जलाई गयी। पटाखे फोड़े गए और एक से एक आतिशबाजियां की गयी। वहीं, कार्यक्रम के अंत में बाबा की आरती के साथ सभी भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment