चाकुलिया। सोमवार को रास पूर्णिमा सह गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में माता को समर्पित कार्यक्रम मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्यान फाउंडेशन गौशाला की संचालिका डॉक्टर शालिनी मिश्रा और विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी महिला समिति चाकुलिया की अध्यक्ष बबीता रुंगटा उपस्थित थी। कार्यक्रम में भैया बहनों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, इसको देखकर माताएं मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
विद्यालय के संरक्षक रवि झुनझुनवाला ने कहा की माता ही बच्चों के प्रथम गुरु होती हैं। एक मां जिस प्रकार अपने परिवार को ममता एवं स्नेह की छत्रछाया में लालन-पालन करती हैं वह अन्य नहीं कर सकता। मां सदैव हमारे लिए पूजनीय होती हैं। नारी शक्ति के बिना संसार की कल्पना करना अधूरा है। माता को चाहिए बाल्यावस्था से अपने बच्चों को संस्कार दें, क्योंकि संस्कार ही एक व्यक्ति को सफल और महान व्यक्तित्व के रूप में परिणत करता है।
मनुष्य के जीवन में मां का योगदान अतुलनीय है। वहीं विशिष्ट अतिथि बबीता रुंगटा ने कहा की माताएं सजग होकर अपने बालकों का देखभाल करें. वर्तमान परिवेश में संस्कार बिन बच्चे लक्ष्य विहीन होते हैं। अतः माता को चाहिए बचपन से ही उन्हें संस्कारवान बनाएं, बच्चों को संस्कार देने में मां की अहम भूमिका होती है। कार्यक्रम में माता के लिए भी कई प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।
जिसमें भाषण प्रतियोगिता जिसका विषय "भारतीय समाज में माता की भूमिका" थी। जिसपर कई माताओं ने अपने विचार प्रस्तुत की जिसमें प्रथम स्थान पुतुल बक्शी, द्वितीय स्थान संचिता मल्लिक, तृतीय स्थान शिवानी मांडी रहीं। इसी प्रकार गेंद फेंक प्रतियोगिता ,शंख वादन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली माताओं को मुख्य अतिथि एवं प्रबंधन समिति के अधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक कमल खंडेलवाल, रवि झुनझुनवाला, विद्यालय के अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला, सचिव अमित भारतीय, उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दास, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ,उपाध्यक्ष आलोक लोधा, समिति सदस्य हार्दिक यादव, पुष्पा रुंगटा, अभिभावक प्रतिनिधि संचिता मल्लिक, विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक के साथ-साथ विद्यालय के आचार्य मनोज महतो, विकास महतो, हरिपद महतो, दिलीप महतो, शांतनु घोष, तापस बेरा, विप्लव कुमार, लक्ष्मी सिंह ,मनीषा महतो, वंदना दास, सीमा पांडे ,नमिता राउत, बिपाशा महतो, आनंदिता करुणामय, सोनाली दास समेत अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment