Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

लौहनगरी में धनतेरस पर जमकर हुई खरीददारी बर्तन, आभूषण एवं इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर खरीददारों की दिखी भारी भीड़, There was huge shopping on Dhanteras in Iron City; huge crowd of buyers seen at utensils, jewelery and electronics shops.


जमशेदपूर। धनतेरस के दिन लौहनगरी में जमकर धन वर्षा हुई। सुबह से ही दुकानों पर खरीददारों की भीड़ दिखी, जो देर रात तक जारी रही। एक अनुमान के अनुसार लौहनगरी में बर्तन, आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स  आदि सामान एवं चार पहिया तथा दो पहिया वाहनों को मिलाकर लाखों रुपए के सामान की खरीदारी की गई। धनतेरस के दिन सबसे ज्यादा भीड़ आभूषण , बर्तन एवम इलेक्ट्रोनिक दुकानों में दिखी। साकची स्थित माई चॉइस इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक सुनील अग्रवाल ने बताया कि उनके शोरूम में अच्छा खासा ग्राहकों की भीड़ जमी रही और लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीददारी की। 

उन्होंने कहा कि वे अपने शोरूम में ग्राहकों को धनतेरस धमाका ऑफर पर दो दो गिफ्ट दे रहे हैं जिसमें एक सामान की बुकिंग पर और दूसरा धनतेरस पर अलग से गिफ्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा फाइनेंस की सुविधा सहित ऑन लाइन खरीदने पर कंपनी द्वारा कैश बैक एवम शोरूम द्वारा अलग से डिसकाउंट भी दी जा रही है। यह ऑफर ग्राहकों को छठ पूजा तक दिया जाएगा। 

ब्रांडेड , टिकाउ एवम उच्च क्वालिटी के इलेक्ट्रोनिक्स सामान खरीदने से पहले एक बार श्री अग्रवाल जी के शोरूम में आवश्य पधारें। धनतेरस पर लौहनगरी के मुख्य बाजारों में क्रमशः साकची , बर्मामाइंस, जुगसलाई, बिस्टुपुर, कदमा, सोनारी के अलावे मानगो एवं बारीडीह-बिरसानगर क्षेत्र में ग्राहकों की काफी भीड़ देखी गई। धनतेरस के दिन ऐसी मान्यता है कि उपयोगी सामान की खरीददारी करने से भगवान धन्वंतरि प्रसन्न होते हैं तथा घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template