Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रोटरी क्लब के दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, Various competitions were organized in the two-day program of Rotary Club,


जमशेदपुर। रोटरी क्लब जमशेदपुर पश्चिम की तरफ से हर वर्ष रायला का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन इन्ट्रैक्ट क्लब के बच्चों के लिए होता है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन इस वर्ष सेंट मैरी 'एस स्कूल में संपन्न हुआ। इस आयोजन में खास कर बच्चों में नेतृत्व कौशल के गुण बच्चे सिखने का मौका मिलता है। इसके लिए विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। अमित मुखर्जी ने बच्चों को संबोधित किया और खेल-खेल में नेतृत्व क्षमता विकसित करने के गुण बताए। एकांकी प्रतियोगिता के निर्णायक थे रोटेरियन Dr अमित मुखर्जी, अमिताभ बक्शी, रोटेरियन अभिजीत मित्रा। 


प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार :  विकास विद्यालय मानगो, द्वितीय पुरस्कार : सेंट मेरी हिंदी स्कूल व तृतीय पुरस्कार : काशीडीह हाई स्कूल रहा। ग्रुप डांस प्रतियोगिता के निर्णायक थी रेशमी रॉय चौधरी, अनुपम सहगल व नीलिमा प्रकाश। भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर  रोटेरियन प्रतिम बनर्जी व अमित दास ने बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया।


नृत्य प्रतियोगिता व संगीत प्रतियोगिता के निर्णायकों का स्वागत रोटेरियन अमित दे ने किया। सारे कार्यक्रम सेंट मैरिज स्कूल में आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों की बहुमुखी प्रतिभा उभर कर सामने आई। त्वरित भाषण प्रतियोगिता में सेंट जेवियर स्कूल की छात्रा पिया दास को प्रथम पुरस्कार दिया गया। द्वितीय पुरस्कार अनुष्का सिंह सेंट मैरी 'एस हिंदी स्कूल को मिला व तृतीय पुरस्कार आदित्य पांडे  एमएनपीएस स्कूल को प्राप्त हुआ। 

गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विक्रम हल्दी सेंट मैरीस हिंदी स्कूल को मिला, द्वितीय पुरस्कार टीपशिता बेल्डीह चर्च स्कूल व तृतीय पुरस्कार आयुष कुमार काशी डी हाई स्कूल को प्राप्त हुआ। एकांकी प्रतियोगिता में विकास विद्यालय के छात्रों को प्रथम पुरस्कार मिला, सेंट मैरिज स्कूल को द्वितीय व काशीडी हाई स्कूल को तृतीय पुरस्कार मिला। सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार विकास विद्यालय, द्वितीय पुरस्कार सेंट जेवियर स्कूल गम्हरिया, तृतीय पुरस्कार सेंट मैरिज हिंदी स्कूल को दिया गया। 

कार्यक्रम के सफलता में प्रेसिडेंट नीता अग्रवाल, सपना तलवार, अनुपमा सहगल, संजीव सहगल, दीप्ति सिंह, नैना कुमार, ऋषि चंद्रानी, विनीता झा, नम्रता झा, डीआर जूही समर्पित का अभूतपूर्व योगदान रहा। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन रोटरी क्लब के सचिव अशोक झा ने किया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template