Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

पीएलएफआई के एक नक्सली गिरफ्तार, दो देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद, One Naxalite of PLFI arrested, two country made pistols, live cartridges and motorcycle recovered


चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित बदंगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पीएलएफआई नक्सली एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक देशी पिस्तौल, एक दो नाली बंदूक, दो जिंदा गोली, दो मोटरसाइकिल और पीएलएफआई नक्सली चंदा रशीद बरामद किया हैं। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंदगांव थाना प्रभारी को राहुल कुमार मुर्मू सोमवार को  गुप्त सूचना मिली कि बंदगांव  थाना क्षेत्र के ग्राम ईटीश्रीजन में पीएलएफआई के एरिया कमांडर राडूंग बोदरा उर्फ लम्बु अपने दस्ता सदस्यों के साथ भ्रमणशील कर रहा है एवं किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। 

सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए बंदगांव थाना प्रभारी ने इस संबंध में एक सनहा दर्ज करते हुए वरीय पदाधिकारी को सूचित किया तथा उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए तत्काल एक छापामारी टीम का गठन किया गया। जिसके उपरांत बंदगांव थाना अन्तर्गत गांव ईटीश्रीजन में छापामारी की गयी। इसी क्रम में एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर मोटरसाईकिल से भागने का प्रयास कर रहा था. लेकिन पुलिस ने तत्काल उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी। इस दौरान देर शाम हो जाने के कारण चारों तरफ अंधकार हो गया था।

जिस कारण से हिरासत में लिए गए उसके सहयोगी अंधेरा एवं जंगल का लाभ उठाकर भाग गये। बाद में पूछताछ के दौरान पकड़ाये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर  उसने अपना नाम जोटो साण्डी पुर्ती, उम्र करीब 21 वर्ष, पे० स्व0 मंगरा साण्डी पूर्ती, गांव बाँगुरकेल, थाना- बंदगाँव, जिला- प० सिंहभुम चाईबासा बताया। पुलिस ने जब उसके पास से तलाशी ली तो एक देशी पिस्तौल एवं एक जिंदा कारतुस, एक पीएलएफआई चंदा रसिद तथा एक मोटरसाईकिल बरामद किया गया। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर सामानों को जप्त कर लिया।

बाद में पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसके निशान देही पर बंदगांव थाना क्षेत्र के जिकिलता स्थित लोआबेड़ा जंगल से झाड़ियों में छिपा कर रखा गया एक मोटरसाईकिल, पत्तों के नीचे छिपाकर रखा गया एक दो नाली बंदुक एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने इस संबंध में जोटो साण्डी पूर्ती को गिरफ्तार कर बंदगाँव थाना कांड सं0- 32/23, दि0- 04.12.23, धारा- 379/384/385/414/120B भा0द0वि0, 25(1-A)/25(1-B)a/26 Arms Act. & 17 C.L.A Act. दर्ज कर न्यायिक हिरासत में मंगलवार को भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम : जोटो साण्डी पुर्ती, उम्र करीब 21 वर्ष, पे० स्व० मंगरा साण्डी पूर्ती, सा०- बॉगुरकेल, थाना- बंदगाँव, जिला-प० सिंहभूम चाईबासा।

जप्त सामानो का विवरणी : एक देशी पिस्तौल, एक दो नाली बंदूक, दो चक्र जिंदा गोली, दो मोटरसाईकिल (R15 एवं Pulsar 220), पीएलएफआई का चंदा रसीद।

छापामारी टीम में शामिल लोग : बदंगांव थाना प्रभारी पु०अ०नि० राहुल कुमार मुर्मू, पु०अ०नि० अमरजीत कुमार,  स0अ0नि0 ​​प्रभु उराँव, बंदगांव थाना सैट- 55 के सशस्त्र बल।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template