Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

शिक्षकों के लिए NEP-2020 पर कार्यशाला का आयोजन, Workshop organized on NEP-2020 for teachers



गम्हरिया। गम्हरिया परिसर में सरायकेला-खरसावां जिले के शिक्षकों के लिए NEP-2020 पर कार्यशाला का आयोजन प्राचार्य अंबुजा राज लक्ष्मी के मार्गदर्शन में  किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सभी 9 प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों से 25-25 शिक्षकों ने शिरकत की। जिले के कुल 250 शिक्षकों ने डायट गम्हरिया में निबंधन कराते हुए कार्यशाला में भाग लिया। निबंधन का कार्य डायट के संकाय सदस्य आर लक्ष्मण राव के द्वारा किया गया। 


डायट गम्हरिया के संकाय सदस्य पंकज कुमार के संचालन में विधिवत दीपप्रज्ज्वलन विषय विशेषज्ञ डॉ रंजीत प्रसाद, प्रोफेसर, पूर्व विभागाध्यक्ष, मैटलर्जी विभाग, NIT जमशेदपुर, विषय विशेषज्ञ डॉ अमर कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, जीव विज्ञान विभाग, कॉपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर, विषय विशेषज्ञ डॉ अरुण सज्जन, असिस्टेंट प्रोफेसर, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जमशेदपुर, विषय विशेषज्ञ, डॉ अरुणिमा कुमारी, असोसिएट प्रोफेसर शिक्षा संकाय, जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय, जमशेदपुर, विषय विशेषज्ञ डॉ कल्याणी कबीर, प्राचार्य, रम्भा कॉलेज, जमशेदपुर, डायट के प्रभारी प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह, संकाय सदस्य आर लक्ष्मण राव, किशोर कुमार प्रसाद, इन्द्राणी पाल एवं डॉ मनीला कुमारी के द्वारा किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के अवसर पर दीप मन्त्र अभ्यास बालिका मध्य विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया।

दीपप्रज्ज्वलन के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत  संकाय सदस्यों के द्वारा किया गयाl  तत्पश्चात् सर्वप्रथम 

सर्वप्रथम विषय विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉ रंजीत प्रसाद ने "विद्यालयी शिक्षा में NEP-2020 एवं NEP-2020 में मूल्यांकन पद्धति " विषय पर सारगर्भित तथ्यों को रोचक उदाहरणों एवं भारतीय संस्कृति के गौरवांवित उपलब्धियों के माध्यम से सभी शिक्षकों के बीच रखाI 

विषय विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमर कुमार ने " NEP-2020 के आलोक में व्यावसायिक शिक्षा" विषय पर उदाहरणों के माध्यम  से प्रकाश डालाI  विषय विशेषज्ञ असोसिट प्रोफेसर डॉ अरुणिमा कुमारी ने " NEP-2020 और बालवाटिका"  विषय पर बहुत ही सुन्दरता के साथ पूर्वज्ञान के साथ जोड़ते हुए अपनी प्रस्तुति दी l विषय विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरुण सज्जन ने "NEP-2020 के आलोक में उच्चतर शिक्षा/तकनीकि  शिक्षा " विषय पर भारतीय संस्कृति से सम्बंधित उदाहरणों के माध्यम से रोचक रूप में दिया I विषय विशेषज्ञ,प्राचार्य डॉ  कल्याणी कबीर, ने "NEP-2020 और अध्यापक शिक्षा " विषय पर सुमधुर वाणी में शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए विचार प्रस्तुति दी l

सभी अतिथियों के वक़्तव्य के उपरांत खुली सत्र रखी गयी, जिसमें शिक्षकों ने अपने प्रश्न पूछे, जिनके उत्तर अतिथियों ने दियाl अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्राचार्य अमरेंद्र कुमार सिंह ने दिया l कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान के उपरांत भोजन के पश्चात हुआ l कार्यशाला को सफल बनाने के लिए जिले के सभी शिक्षकों, संकाय सदस्यों, संस्था के  प्रभात मांझी राजकिशोर महतो,पूनम महतो का योगदान रहा l

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template