घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के का़राडुबा पंचायत अंतर्गत केंदोपुसी निवासी दुमकी सबर की श्राद्धकर्म की मदद के लिए घाटशिला जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने अपने हाथ उठाये और उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता की। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह ने बताया कि दुमकी सबर का आग लगने से बीते दिनों मौत हो गई थी। अत्यंत गरीब होने के कारण उनके अस्तित्व के पास पैसे नहीं थे। इसके मद्देनजर उन्हें आर्थिक सहायता की गई है। इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य सारथी टुडू, तपन घोष, साहिल आनंद, सुधीर टुडू, सुब्रतो दास, अभिषेक शुक्ला, हर्ष राय, प्रियांशु कुमार समय काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment