गुवा। मेघाहातुबुरु स्थित मां काली मंदिर की नयी कमेटी का गठन के लिए शिव शंकर सिंह की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में बैठक हुई। मंदिर की नयी कमेटी का अध्यक्ष मेघाहातुबुरु खदान के सीजीएम आरपी सेलबम एवं सचिव सहायक महाप्रबंधक अजीत कुमार को बनाया गया। इसके अलावे मेघाहातुबुरु के महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, संजय सिंह, विकास दयाल, मनीष राय, केबी थापा को उपाध्यक्ष बनाया गया है। अमित झा, जगजीत सिंह गिल, निरंजन कुमार साह, संजय कुमार गिरि, राम बाबू डोराडला को संयुक्त सचिव बनाया गया है।
राज नारायण शर्मा, पीयूष गोप, नवल कुमार, कुलदीप सिंह को सहायक सचिव और संतोष प्रसाद एवं जे साशमल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। चन्द्रशेखर सिंह, विश्वकर्मा चन्द गुप्ता, केशव पंडा को भंडारपाल, शिव शंकर सिंह, अवध बिहारी सिंह, सोनू कुमार सेठी, दलविन्द्र सिंह, संतोष कुमार, सरोज कुमार को संयोजक बनाया गया है। रिषिकांत चौधरी, शुभम प्रसाद, अजीत कुमार, प्रवीण कुमार को मंदिर सौन्दर्यीकरण का दायित्व सौंपा गया है।
व्यवस्थापक में एके नायक, विक्रम कुमार, अरविंद भगत, नीरज राम, राकेश शर्मा, जगदीप महाराणा, शुभम प्रसाद, हरिश्चंद्र दास, राजेश बनर्जी, मनोज सिंह, महेंद्र नाथ, गुंजन सिंह, राजकुमार प्रसाद, मनोज पासवान, खोखो, निमाई महतो, तुरीत गोराई, अभिषेक ठाकुर ,सुभाष जायसवाल, स्वरूप सरकार, कुंदन जायसवाल, दुशासन सवैया, रंजीत गोराई, मनीष पासवान, कमल कुमार रजक, संतोष पांडा, बबलू शाह, अजीत कुमार, राहुल, दीपक लाल, मिथुन करुवा, चंदन कुमार सिंह, शशिकांत शर्मा, केशव पांडा, पूर्णेन्द्र सतपति एवं मेघाहातुबुरु-किरीबुरु के तमाम भक्तों को रखा गया है।
No comments:
Post a Comment