गुवा। 8 फरवरी प्रपोज डे की देर शाम मेघाहातुबुरु स्थित फीटनेश पार्क में एक युवती ने प्यार का इजहार करने आया एक युवक के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ा। इस घटना को देख उक्त पार्क में वाकिंग व अन्य शारीरिक गतिविधियां कर रही कुछ महिलायें अवाक व मूकदर्शक बनी रहीं। इसके बाद युवती व 3-4 युवक आपस में झगड़ा करते पार्क से बाहर निकल गये।
घटना के बाबत पार्क में वाकिंग कर रही कुछ महिलाओं ने बताया कि 8 फरवरी की रात लगभग 8 बजे पार्क स्थित झूला के पास एक युवती व 3-4 युवक अंधेरे में खडे़ थे। इसी दौरान युवती ने एक युवक के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद सभी आपस में तेज आवाज कर झगड़ा करते हुये पार्क से बाहर चले गये।



























No comments:
Post a Comment