Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

कांग्रेस के रहते हुए कोई भी बुरी शक्ति लोकतंत्र का बाल भी बांका नहीं कर सकती : गीता कोड़ा, With Congress in power, no evil force can spoil democracy: Geeta Koda


खूंटी में राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने किया राहुल गांधी का जोरदार स्वागत अभिनंदन

चाईबासा। खूंटी में मंगलवार सुबह राहुल गांधी के भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर सिंहभूम लोकसभा स्तरीय  कांग्रेस नेता तथा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया । रात्रि विश्राम के बाद राहुल गांधी ने न्याय यात्रा खूंटी के कचहरी मैदान से मंगलवार अहले सुबह शुरु की , कांग्रेसियों ने सिंहभूम की सांसद गीता कोड़ा के नेतृत्व में हर्षोल्लास पूर्वक जर्मजोशी के न्याय का हक़ मिलने तक आदि नारे लगाकर कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी का जोरदार स्वागत - अभिनंदन किया । इस दौरान सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि लोकतंत्र और देश को बचाने की लड़ाई भारत जोड़ो न्याय यात्रा हम सभी के लिए एक नई और मजबूत उम्मीद की तरह है। 


केन्द्र सरकार को जनता की समस्याओं से तो कोई फर्क नहीं पड़ता, न ही सरकार जनता के दुःख–दर्द को सुनना चाहती है। कांग्रेस ने मोदी सरकार की हर धूर्तता के विरुद्ध जनता की आवाज बुलंद करने का संकल्प लिया है। यह यात्रा केवल अपनी बात जनता तक पहुंचाने की नहीं बल्कि जनता की आवाज और उनकी समस्याओं को सुनने का भी मंच है। सांसद गीता कोड़ा ने आगे कहा कि ये दुर्भाग्य है कि जब विपक्षी दलों के सांसदों ने संसद में देश से जुड़े मुद्दे उठाने की कोशिश की तो मोदी सरकार ने उन्हें बोलने तक नहीं दिया। देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब सांसदों को निलंबित कर दिया गया। केन्द्र सरकार की तानाशाही से निपटने के लिए कांग्रेस ने यह संकल्प लिया है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से लोगों के बीच जा–जाकर उनसे अपनी बात कह सके और समाज के हर वर्ग से मिलकर उनकी बात सुन सके।


न्याय की यह यात्रा जारी है और जारी रहेगा, न्याय का हक़ मिलने तक ।स्वागत - अभिनंदन करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास , अम्बुज कुमार , अम्बर रायचौधरी , मायाधर बेहरा , राज कुमार रजक , त्रिशानु राय , प्रीतम  बांकिरा , नीतिमा बारी , पुरेन्द्र हेम्ब्रम , राज बागची , रमेश सिंह , बालेमा कुई , देवराज चातर , जहाँगीर आलम , विश्वनाथ तामसोय ,राजेश शुक्ला , बिजय सुम्बरुई , दिकु सावैयां , जादोराय मुंडरी , मंजीत प्रधान , ललित दोराईबुरु , जय प्रकाश लागुरी , ईस्माईल सिंह दास , सिकुर गोप , सुखलाल हेम्ब्रम , विकास बिरुवा , बालेश्वर हेम्ब्रम , रामेश्वर बाहन्दा , राहुल पुरती , अमन लोंगा , समीर टोपनो , अजय कुमार , रमेश ठाकुर , शरण मंडल , साकारी दोंगो , सुकरा लोहार , नूतन ज्योति सिंकु , जामबी कुई , नूतन बिरुवा , सुरेश सावैयां , हरीश चन्द्र बोदरा , रुपेश पुरती , संदीप कुंकल , शरण पान , जयंती लागुरी , शीतल देवगम , महेश प्रसाद साहू , सुरसेन टोपनो , रवि कच्छप , मामुर काशमी , लियोनार्ड बोदरा , दानिश हुसैन , राहुल यादव , बब्बन खान ,  मोतीलाल गौड़ , हिमांशु झा , चरण पाल सिंह , रामा शंकर पांडे , सुरेश धारी , आदर्श कुमार , विजय ठाकुर , लाल मोहन दास , संजय घोष , मथुरा चंपिया , बिघ्नो राज दास ,  किनुराम मुंडा ,चंद्रभूषण बिरुवा , नारायण निषाद , राजेश दास , ब्रज मोहन देवगम सहित सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र के काफी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template